161 तहसीलदार और अधीक्षक बनाए गए प्रभारी डिप्टी कलेक्टर, List download

भोपाल। राज्य शासन ने शनिवार को 161 तहसीलदार और अधीक्षक भू अभिलेख को विभिन्न जिलों में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के तौर पर पदस्थ करने के आदेश जारी किए। शासन ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि कोर्ट की रोक के चलते प्रमोशन नहीं हो रहे हैं।

पीसी शाक्य बनें भोपाल में संयुक्त कलेक्टरः राज्य शासन ने एक और आदेश जारी करते हुए मप्र वाणिज्यिक कर अपील प्राधिकरण के रजिस्ट्रार पीसी शाक्य को भोपाल जिले में संयुक्त कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया है।

[pdf-embedder url=”https://kolar18.com/wp-content/uploads/2023/03/Ord-PC-Shakya-25.3.23.pdf” title=”Ord PC Shakya 25.3.23″]

Previous articleनीतू घंघास बनी भारत की बॉक्सिंग की विश्‍व चैंपियन
Next articleLIVE: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल में भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के नवीन कार्यालय का भूमिपूजन कर रहे हैं