शराब दुकानें नीलामी में अधिकारियों को आया पसीना

भोपाल, जिले के आबकारी अधिकारियों को शराब दुकानें नीलाम करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। अब तक सिर्फ 15 समूह की 30 शराब दुकानें ही नीलाम हो सकी हैं, जबकि 18 समूह की 57 दुकानें अब भी नीलाम किया जाना बाकी है।इनमें से 10 समूह की 27 दुकानों के लिए बुधवार को 12 टेंडर आए थे। पांचवे चरण में अाए इन टेंडरों को खोला गया जो कि तय किए गए रिजर्व प्राइस से 35 प्रतिशत तक कम हैं।इधर आबकारी आयुक्त ने रिजर्व प्राइस से 18 प्रतिशत तक कम राशि के अाफर भी स्वीकार करने के आदेश दे दिए हैं। इससे स्पष्ट है कि अधिकारियों को शराब दुकानें नीलाम करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बता दें कि इस बार नई आबकारी नीति में अहाते बंद करने से ठेकेदार नाराज हैं और शुरू से ही दुकानें लेने से बच रहे हैं। ऐसे में अब विभाग द्वारा निर्धारित प्राइस से कम प्राइस पर दुकानें नीलाम करने की तैयारी की जा रही है।

Previous articleअवकाश के दिन भी परीक्षाएं, महावीर जयंती के दिन भी होगी 10वीं व 12वीं और पांचवीं व आठवीं की परीक्षाएं
Next articleउज्जैन-भोपाल पैसेंजर, जीआरपी के तीन जवानों ने पश्चिम बंगाल के यात्रियों को लूटा, केस दर्ज