Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan पिटी तो सलमान खान होंगे जिम्मेदार?

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan salmaan khan

मुंबई, सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. सोमवार को ट्रेलर रिलीज इवेंट में दबंग खान का मजेदार अंदाज दिखा. उनके सेंस ऑफ ह्यूमर ने लोगों का खूब एंटरटेन किया. एक्टर ने मजाकिया अंदाज में बताया क्या होगा अगर ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली.

सलमान का कहना है अगर ‘किसी का भाई किसी की जान’ फ्लॉप हुई, तो मूवी के डायरेक्टर उन्हें ही कोसेंगे. हुआ यूं कि डायरेक्टर फरहाद सामजी ने फिल्म की सक्सेस पर कहा अगर सलमान खान हैं, तो कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. डायरेक्टर की इस बात पर सलमान खान ने तुरंत रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- अगर ये फिल्म नहीं चली, तो पूरा बिल मेरे पर फटेगा. तब फरहाद कहेंगे- ये ही है वो आदमी जिसकी वजह से फिल्म नहीं चली. ऑरिजनल स्क्रिप्ट अभी भी मेरे पास है. सलमान का ये जवाब सुन वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं.

Previous articleमंत्रि-परिषद ने लिया म.प्र. राज्य मिलेट मिशन योजना लागू करने का निर्णय
Next articleअशोकनगर विधायक जज्जी के जाति प्रमाण पत्र का मामला, आवेदन खारिज अब चुनाव याचिका में चार मई को होगी गवाही