मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से की साक्षी बनने की अपील

100th man ki baat episode

Bhopal, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” के 100वें संस्करण का श्रवण करने की अपील प्रदेशवासियों से की है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि इस अनूठे क्षण में सभी साक्षी बने। उन्होंने “मन की बात” के 100वें संस्करण के प्रसारण को ऐतिहासिक बताया है।

मुख्यमंत्री चौहान कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की “मन की बात” देश, देशवासियों, राष्ट्र-उत्थान और जन-कल्याण की बात है। उन्होंने कहा कि रविवार 30 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे प्रसारित होने वाला “मन की बात” कार्यक्रम का 100वाँ संस्करण ऐतिहासिक होगा। आइए हम सब इसके साक्षी बनें।

Previous article100वीं कड़ी 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ हर विधानसभा में बड़े स्तर पर आयोजन, कोलार में हर वार्ड में आयोजन
Next articleसरकार की योजनाओं से बेटियाँ वरदान और बहनें हुई सशक्त : मुख्यमंत्री चौहान