जापान के निगाता में जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक 11 मई से

g7

टोक्यो, 11 मई/ जापान के निगाता शहर में जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की 11 से 13 मई तक बैठक होगी। यह बैठक 2023 में जापान द्वारा जी-7 की अध्यक्षता ग्रहण करने के साथ हो रही है। साल भर में जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की कई बैठकें होंगी। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), विश्व बैंक समूह तथा आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भी बैठक में भाग लेंगे। बैठकों के एजेंडे में वैश्विक अर्थव्यवस्था के मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल होगी, जिसमें बैंक रन का मुकाबला करने के लिए जी-7 योजना भी शामिल है।

Previous articleनिष्पक्ष चुनाव परिणामों को स्वीकार करेंगे: ट्रम्प
Next articleमणिपुर से आए सभी विद्यार्थी अपने गंतव्य स्थल पहुंचे : राजौरा