ईरानी प्रतिनिधि के मानवाधिकार फोरम की अध्यक्षता करने से अमेरिका नाखुश

irani


वाशिंगटन, 12 मई/ अमेरिका के विदेश विभाग ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सोशल फोरम की अध्यक्षता के लिए एक ईरानी प्रतिनिधि को नियुक्त किये जाने को निराशाजनक बताया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, “ इस पद पर ईरानी राजदूत की नियुक्ति, यह स्पष्ट रूप से बहुत परेशान करने वाला है। इस तरह के एक समूह की अध्यक्षता करने के लिए एक अहंकारी, लगातार मानवाधिकार उल्लंघनकर्ता के प्रतिनिधि की नियुक्ति, जिस फोरम की पहले से ही सीमित उपयोगिता है उसे और को कम करती है। ” “हम निराश हैं कि परिषद के अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया और ईरान का ऐसे निकाय के नेतृत्व के रूप में काम करना उचित नहीं है जिसे मानवाधिकारों के प्रचार और संरक्षण से जुड़ा माना जाता है।”

Previous article02 जून को रिलीज होगी खेसारीलाल यादव की अवधी फिल्म ‘मेरे नैना तेरे नैना’
Next articleजापान के चिबा प्रान्त में 5.2 तीव्रता का भूकंप