जगन्नाथ के बिगड़े बोल, गोपाल ने कहा जनता सिखाएगी सबक

चंदेरी/भोपाल, जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव निर्वाचन की तिथि नजदीक आदि जा रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों के प्रत्याशियों का प्रचार भी लगातार जोर पकड़ रहा है सभी विधानसभा क्षेत्र में लगातार बड़े-बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं साथ ही आम सभाएं एवं रैलियां निकाली जा रही हैं।

Chanderi vidhan sabhaआम सभाओं के दौरान जिस तरह से प्रत्याशियों के बोल बिगड़ रहे हैं उसे उन प्रत्याशियों की छवि भी जनता में धूमिल हो रही है जिसका ताजा उदाहरण गत दिनों चंदेरी के स्थानीय बस स्टैंड पर आयोजित भारतीय जनता पार्टी की आमसभा में देखने को मिला जब भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी द्वारा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान की “ठठरी बांधने” की बात भरे मंच से कही और यह बात ऐसे समय में की गई जब केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल मंच पर मौजूद थे पूरा मंच जगन्नाथ सिंह को ही देख रहा था किंतु वह यही नहीं रुके और उन्होंने भरे मंच से विधायक की “अर्थी” तक निकालने की बात कह डाली इतना सब कुछ होने के बाद भी किसी कार्यकर्ता या पार्टी के वरिष्ठजनो ने भाजपा प्रत्याशी को इस तरह का वार्तालाप के लिए उन्हें नहीं रोका, लेकिन यह बात आम जनता में पहुंची तो चर्चा का विषय बन गई इसी को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी कर अपनी सहनशीलता का परिचय देते हुए कहा कि जगन्नाथ सिंह रघुवंशी मेरे पिता तुल्य हैं मैं चुनाव के पहले भी उनके पैर छूता था और आज भी उनका सम्मान करता हूं गत दिनों भी उन्होंने मेरे बेटे के लिए अब शब्द कहे किंतु उनके द्वारा जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वह मेरे लिए आशीर्वाद के रूप में फलीभूत होगा किंतु जनता सब कुछ जानती है एवं वह जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के लिए सबक सिखाएगी एवं उनके द्वारा कहे गए आप शब्दों का जवाब उन्हें वोटिंग के दौरान देगी मेरे लिए ना तो कहीं शिकायत करना है और ना ही उनसे कोई गिला शिकवा है।

Chanderi vidhan sabha

बरहाल जो भी हो जगन्नाथ रघुवंशी द्वारा जिस तरह से भाषा का उपयोग किया जा रहा है वह काफी आपत्तिजनक है इस तरह से एक ओर जहां क्षेत्र में उनकी छवि धूमिल हो रही है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की छवि भी प्रभावित होती नजर आने लगी है कि पिछले 20 वर्षों से जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्य प्रदेश में है जो कार्यकर्ताओं के सिर चढ़कर बोलने लगी है पूर्व में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ महिला सांसद के लिए नचनिया शब्द का प्रयोग कर चुके हैं यदि यही माहौल रहा तो विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खाना पड़ेगी। चंदेरी विधानसभा ही नहीं अपितु पूरे मध्य प्रदेश की अन्य विधानसभाओं में भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं प्रत्याशियों के बिगड़े बोल लगातार सामने आ रहे हैं ऐसा लग रहा है जैसे भारतीय जनता पार्टी अपनी लगातार हो रही जीत को हजम नहीं कर पा रही है और मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में यही प्रत्याशी भाजपा को गर्त में लेकर जाएंगे।

Previous articleमैंने अपने कार्यकाल में विधानसभा की गली-गली घूमकर नागरिकों के मन की बात जानी है – रामेश्वर शर्मा
Next articleकोरोनाकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक रुपया भी इंजेक्शन का नहीं लिया : अमित शाह