MP Congress:- आचार संहिता के उल्लंघन की तुरंत शिकायत के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेेस ने जारी किये हेल्पलाईन नंबर

Bhopal News | मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भर में कहीं भी हो रही आचार संहिता के उल्लंघन के तुरंत शिकायत करने के लिए हेल्प नंबर जारी किये हैं जो 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने बताया कि 9039014141, 8982714141, 9039241414 और 8982494141 मोबाईल नंबर कांग्रेस पार्टी ने जारी किये हैं। इन नंबरों पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत तुंरत दर्ज करायी जा सकेगी। यह सभी फ़ोन नम्बर्स कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के लिए हेल्प लाईन नम्बर्स हैं, जो 24 घंटे चालू रहेंगे। साथ ही प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया गया है कि इन उक्त नंबरों को आप अपने माध्यम से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचाए, जिससे आचार संहिता के किसी भी प्रकार के उल्लंघन की शिकायत तुरंत दर्ज की जा सके और चुनाव आयोग से कार्यवाही के लिए शिकायत दर्ज करायी जा सके।

Previous articleगाजा में अस्पताल पर हुए हमले ने किया आग में घी का काम, और बिगड़े हालात
Next articleHuzur Vidhan sabha 2023: रामेश्वर शर्मा का 14 घण्टे चल रहा है जनसम्पर्क, हर गली हर मोहल्ले में जनता में उत्साह