सूखी सेवनियां इलाके में दलित कोटवार से मारपीट कर उस पर पेशाब करने के मुख्य आरोपी शेरू मीणा को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम चोपड़ा कला निवासी रामस्वरूप अहिरवार कोटवार हैं। पटवारी के मौखिक आदेश पर रविवार को वह इलाके की शासकीय जमीन की देखरेख करने के लिए पहुंचा था। वहां पर कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने के लिए फेंसिंग करवा रहे थे, जिनको उसने काम रोकने के लिए कहा। इसको लेकर उनके बीच विवाद हो गया था। इस पर सात लोगों ने रामस्वरूप के साथ जमकर मारपीट की और बाद में कार में बिठाकर जबरन अपने साथ ले जाकर वहां पर पीटा।
रामस्वरूप का आरोप है कि जब वह बेहोश होने लगा तो उसने पीने के लिए पानी मांगा। लेकिन पानी देने के बजाए शेरू मीणा ने उसके ऊपर पेशाब कर दिया। पुलिस ने इस मामले में शेरू मीणा, अभिषेक, तुषार, लेखराज, सज्जू, दीपक और परवेज के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। मामले में 5 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी कर ली गई थी। जबकि शेरू मीणा समेत दो फरार चल रहे थे। पुलिस ने शेरू हो और उसके साथी को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।
सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला
एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि चौपड़ा कला में सरकारी जमीन पर कब्जे की जांच की जा रही है। कब्जे का पता चलने पर केस दर्ज होगा। बताया जा रहा है कि दो सालों में शेरू ने जमीनों के सौ करोड़ के सौदे किए हैं।
पेशाब करने के मामले ने तूल पकड़ा
सुखी सेवनियाँ की घटना ने तूल पकड़ लिया है दलित से मारपीट और पेशाब करने के मामले में कांग्रेस सड़क पर उतर गई है।बुधवार को हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के दफ्तर पर जिला अध्यक्ष मोनू सक्सेना ने राहुल राठौड़, जितेंद्र डागा, नरेश ज्ञानचांदनी, बृज लाल साहू, श्याम सिंह मीणा, नरेश राजपूत, अरुण श्रीवास्तव, विष्णु विश्वकर्मा, बहादुर सिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओं के साथ विधायक के दफ्तर का घेराव करने का प्रयास किया।
एक घटना चले प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ नारे बाजी की, दीवार पर लगे बैनर पोस्टर फाडे, पोस्टर पर काली सिहाई लगाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा बढ़ा, बेरिकेट्स पर चढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार कर आंदोलनकारियों को तितर बितर किया गया जिस दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र डागा गिरे उन्हें राहुल राठौड़ ने बमुश्किल संभाला इस दौरान जितेंद्र डागा को हल्की चोट भी आई। जिला अध्यक्ष मोनू सक्सेना का आरोप है की कृत्य में आरोपी भाजपा कार्यकर्ता है विधायक के समर्थक है।
Contact List Chief Electoral Officer (CEO) Madhya Pradesh
madhya pradesh assembly constituency name list