विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के हेतु जागरूक नागरिक की भूमिका के निर्वहन की शपथ दिलायी गई।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर’ का आयाेजन दुर्गा नगर की बृहद् सेवा बस्ती (वार्ड क्र.30) में किया गया । शिविर में विधायक भगवानदास सबनानी, उत्तर प्रदेश के विधायक विजय बहादुर त्रिपाठी एवं परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी उपस्थित थे।
शिविर के माध्यम से नागरिकाें काे केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न लाेक कल्याणकारी याेजनाओं की जानकारी प्रदान कर पात्र हितग्राहियाें के फार्म भरवाये गए । मेडिकल केंप द्वारा विभिन्न चिकित्सा जाँच एवं टी.बी., मलेरिया की भी जाँच की गई । 13 महिला हितग्राहियाें काे सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत की जाकर पेंशन प्रमाण पत्र दिये गए। विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा उपस्थितजनाें काे आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प काे साकार करने में जागरूक नागरिक की भूमिका के निर्वहन की शपथ दिलायी गई।

Previous articleIND vs ENG: केएल राहुल या श्रेयस अय्यर, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में किसे मिलेगा नंबर-5 पर मौका?
Next articleडाग-वाइट की घटनाओं की जानकारी देने एवं आवारा कुत्तों के आतंक की शिकायत के लिए हेल्प लाइन नम्बर 155304 जारी