राष्टीय उपभोक्ता दिवस पर जिले में विशेष कार्यक्रम हुआ

कलेक्टर अविनाश लवानिया के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरेरा कालोनी भोपाल में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ।

कार्यक्रम में विशेष रूप से छात्रों और युवाओं को जागरूक करने के लिये आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि उपभोक्ता आज बाजार की जरूरत है किसी भी वस्तु का मूल्य और उपयोगिता उपभोक्ता पर ही निर्भर है किंतु उपभोक्ता को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, आज मार्केट में अनेक उत्पाद उपलब्ध है और कोई व्यक्ति अपनी पूंजी खर्च कर उसको खरीदता है या सेवाए लेता है ।

कलेक्टर ने कहा कि उपभोक्ता केवल क्रेता नही हो सकता उसके लिए उनके अधिकारों का संरक्षण भी जरूरी है इसके लिए सरकार ने अनेक नियम बनाए है और इसके साथ ही अधिकारो के संरक्षण के लिए नियम और अदालतों का भी गठन किया है। उपभोक्ता को किसी भी समान और सेवाए लेने के लिए उसका बिल जरूर लेना चाहिए, जिससे जरूरत होने पर उसका क्लेम किया जा सके।

कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य सुनील श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, अल्का सक्सेना एवं प्रतिभा पाण्डे विशिष्ट अतिथिगण के रूप में सम्मिलित हुये। इसके अतिरिक्त आयोजन के दौरान खाद्य सुरक्षा, नापतौल (विधिक एवं माप विभाग), डाक विभाग एवं पेट्रोलियम कम्पनी के उपभोक्ता अधिकारों से जुड़े विषयों की प्रदर्शनी लगाई गई।

इस दौरान एक प्रश्नमंच का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे उत्साह से भाग लिया गया। सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन हेतु पुरूस्कृत किया गया।

Previous articleमध्य विधानसभा में कैलाश विजयवर्गीय ने झांकियो को पुरुस्कृत किया
Next articleकोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सर्दी – खांसी, बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह ले और जांच कराए