कोलार, हुज़ूर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कोलार रोड उपनगर में लगातार सक्रिय रूप से समाजसेवी काम कर रहे पूर्व में हुजुर विधानसभा से प्रत्याशी रहे नरेश ज्ञानचंदानी के द्वारा उपनगर में निवासरत 10वीं,12वीं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मान देने के लिए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे देशभर में जाने-माने मोटिवेशनल गुरु आनंद सबधाणी, सबधाणी ने “टॉप” और “टॉप क्लास” के महत्त्व को बताते हुए कहा चांद पर पहला कदम किसने रखा, उन्हें सब याद करते हैं लेकिन उसके बाद के लोगों को कोई याद नहीं रखता यह कार्यक्रम उन सभी स्टूडेंट्स को सम्मानित करने के लिए अयोजित किया जा रहा है जो टॉप नहीं करते, लेकिन मेहनत टॉप क्लास की करते हैं।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मुकेश नायक रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया की भीड़ से हटकर किया गया प्रयास सफलता को स्थापित करता है, इसलिए भेड़ चाल न चले अपना रास्ता स्वयं चुने।
आयोजक नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा उपनगर कोलार में प्रतिभाओं की भरमार है उपनगर में शिक्षा के नाम पर राजनीतिकरण होने के कारण अनेक प्रतिभाओं को पलायन कर अच्छे अवसरों के लिए अन्य शहर जाना पड़ता है, उपनगर में संसाधनो, रोजगार की कमी के कारण प्रतिभाओ को योग्यता सिद्ध करने के अवसर नहीं मिल रहे है।
आयोजन में विदेश मे पढ़ाई के लिए प्रसिद्ध संस्था Dreamz Global education के डायरेक्टर दीपक अजमानी और श्वेता अजमानी, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा, पूर्व पार्षद मनजीत मारन, मंगलसिह यादव, पूर्व पार्षद गायत्री शर्मा, बंटी मारन, राहुल बबेले, जनपद सदस्य राहुल मंडलोई, सुजीत पांडा, शिव शर्मा, विजय जौहरी, दिनेश मेंघानी, विनोद वासनिक, अजय बैरागी, पूर्व जनपद सदस्य विमल मीना, अरविंद मीना, गीताप्रसाद, अमर सिह, मुकेश सोंधिया, अनिल दुबे, राजा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।