Kolar News Update सोमेश्वर महादेव मंदिर में हर माह होता है संगीतमय सुंदरकांड
भोपाल, कोलार उपनगर क्षेत्र में ललिता नगर सोमेश्वर महादेव मंदिर में हर माह होने वाले एक शाम राम के नाम का आयोजन किया जाता है कार्यक्रम में इस रविवार 10 नवंबर को सुन्दर काण्ड का दसवां पाठ भोले नाथ के मंदिर प्रांगण मे संपन्न हुआ जिसमें पार्षद रविंद्र यति, हरीश यादव, श्रीमती संजना रिछारिया, डॉ अनिल भार्गव, पंडित मिथलेश गौतम, महेश सिंह और समस्त ललिता नगर वासियों ने बाबा के दरबार में संगीतमय सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया। बालक आयुष गौतम का पारंपरिक तरीके के साथ जन्मदिन मनाया गया। प्रमुख सेवक पंडित मिथलेश गौतम ने बताया 11 वाँ संगीतमय सुंदरकांड पाठ 15 दिसंबर आयोजित होगा।