अभिभाषण का नहीं श्रीराम मंदिर का विरोध कर रही है कांग्रेस- रामेश्वर शर्मा

 

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के आरंभ में ही अयोध्या जी में श्रीराम लला के भव्य मंदिर निर्माण की चर्चा की जिससे कांग्रेस को भारी तकलीफ़ हुई । इसलिए कांग्रेस राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध नहीं कर रही है अपितु रामलला के मंदिर निर्माण का विरोध कर रही है। यह विचार भाजपा विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने मध्यप्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर मीडिया से चर्चा करते हुए व्यक्त किए। मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है जो कांग्रेस के प्राण उड़ा दे रही है। इसलिए मध्यप्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के विरोध के बहाने कांग्रेस रामलला के मंदिर निर्माण का विरोध कर रही है। कुल मिलाकर यह अभिभाषण का विरोध नहीं है अपितु अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण का विरोध है। सीधी बात है कांग्रेस को राम नहीं भाते और श्रीराम को कांग्रेस नहीं भाती।

 

Previous articleKolar road Bhopal: 10 फरवरी को बैरागढ़ चीचली कोलार में एक शाम खाटू वाले के नाम
Next articleMP Assembly Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मप्र विधानसभा की कार्यवाही स्‍थगित, विपक्ष ने किया हंगामा