MP Assembly Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मप्र विधानसभा की कार्यवाही स्‍थगित, विपक्ष ने किया हंगामा

proceedings adjourned after

 

MP Assembly: भोपाल । मध्‍य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया। विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्‍थगित कर दी गई।

यह सत्र 19 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कुल नौ बैठकें होंगी। कुल 13 दिन चलने वाले सत्र में 2303 प्रश्न भेजे गए हैं। इनमें 1163 तारांकित हैं। चार स्थगन, 259 ध्यानाकर्षण और 12 अशासकीय संकल्प आएंगे।

सदन की कार्यवाही राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ शुरू हुई। राज्यपाल जब अपना अभिभाषण पढ़ रहे थे, उसी दौरान कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा के संकल्प पत्र की प्रतियां सदन में लहराई और नारेबाजी शुरू कर दी।

कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर जनता से धोखेबाजी का आरोप लगाया और सदन से बहिर्गमन कर गए। राज्यपाल का अभिभाषण पूरा होने के बाद कृतज्ञता ज्ञापन रामेश्वर शर्मा ने प्रस्तुत किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

गिनाई सरकार की उपलब्धियां

बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ हुई। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में 50 लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया है। जहां-जहां मध्य प्रदेश में श्री राम और श्री कृष्ण के कदम पड़े हैं उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। 724 किलोमीटर लंबी 10000 रुपये से अधिक की सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। केन-बेतवा, पार्वती- कालीसिध-चंबल लिंक परियोजना प्रदेश विकास में मील का पत्थर साबित होगी। राज्यपाल ने कहा कि पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातीय के हित में विभिन्न काम शुरू करने का निर्णय लिया है। 23 जिलों में बैगा सहरिया एवं भारिया जनजाति के 11 लाख से अधिक भाई बहन लाभांवित होंगे। उन्‍होंने कहा कि तीर्थस्‍थलों के लिए हेलीकाप्‍टर सेवा आरंभ की जाएगी।

विपक्षी विधायकों ने की नारेबाजी

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा के संकल्प पत्र की प्रतियां सदन में लहराई और राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने सरकार पर जनता से धोखेबाजी का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि अभिभाषण में न तो धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल करने का उल्लेख है न ही गेहूं का मूल्य 2700 रुपये देने की बात है। 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का भी उल्लेख नहीं है। नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के सदस्य सदन के बाहर निकल गए।

सात मंत्रियों को जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने विधानसभा में उत्तर देने के लिए सात मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है. इनमें चार राज्यमंत्री और तीन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हैं। बजट सत्र में सरकार अपनी योजनाओं के अनुमानित खर्च के लिए लेखानुदान लाएगी, बजट पेश नहीं किया जाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा के लिए सोमवार 12 फरवरी तथा मंगलवार 13 फरवरी का दिन निर्धारित किया गया है।

बजट सत्र में किस दिन क्या होगा

आठ को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य, नौ को प्रश्नोत्तर, शासकीय कार्य. अशासकीय कार्य. 10-11 फरवरी को अवकाश. 12 से 15 फरवरी तक प्रश्नोत्तर एवं शासकीय कार्य, 16 को प्रश्नोत्तर, शासकीय, अशासकीय कार्य., 17-18 फरवरी को अवकाश और 19 फरवरी को प्रश्नोत्तर और शासकीय कार्य होगा।

Previous articleअभिभाषण का नहीं श्रीराम मंदिर का विरोध कर रही है कांग्रेस- रामेश्वर शर्मा
Next articleMP News: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने हमीदिया हॉस्पिटल में हरदा दुर्घटना पीड़ित मरीज़ों का कुशल-क्षेम पूछा