मतदान प्रदेश के विकास – राष्ट्र के स्वाभिमान के लिए, लाड़ली लक्ष्मियों-बहनों, युवा-बुजुर्गों के मान के लिए – रामेश्वर शर्मा

 

भोपाल। लोकतंत्र का त्योहार मनाने के लिए प्रदेश के नागरिक बढ़चढ़ कर सहभागिता कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केन्द्रों कर जबरदस्त भीड़ के नजारे दिखाई दे रहे हैं। आम जनता के साथ नेता और प्रत्याशियों ने भी सुबह-सुबह मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। भोपाल में हुजूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने भी सुबह मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में नागरिकों से आगे आकर सहभागिता करने की अपील की। रामेश्वर शर्मा का निज निवास दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में आता है। जिसके चलते उन्होंने आज दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत पंचशील नगर की कोलार कॉलोनी में विश्वरैया भवन स्थित मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी एवं अन्य परिजनों ने भी मतदान किया।

 

मतदान के उपरांत रामेश्वर शर्मा ने कहा कि – मतदान लोकतंत्र का महापर्व है। इसमें हर नागरिक को बढ़-चढ़ कर सहभागिता करनी चाहिए। हमारा एक वोट तय करता है कि हमें राष्ट्र और प्रदेश में आने वाले समय में किस प्रकार की सरकार चाहिए। मतदान लोकतंत्र में हर नागरिक का अनिवार्य कार्य है। सबकी राष्ट्रीय, प्रादेशिक, सामाजिक व सामुदायिक जिम्मेदारी है। इसलिए मेरा हुजूर सहित प्रदेश के हर मतदाता से अनुरोध है कि आप सभी अपने घरों से निकलें, अपना कर्तव्य निभाएं, मतदान अवश्य करें। और सुनिश्चित करें कि आपके आसपास, परिवार, रिश्तेदार या अन्य कोई परिचित मतदान करने से वंचित न रह पाए। हम सब मिलकर प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित हाथों में सौंपे। अच्छे को चुनें, प्रदेश के विकसित कल को चुनें। मतदान अवश्य करें।

Previous articleCRICKET WORLD CUP 2023 के फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया
Next articleभोपाल जिले में दोपहर 03 बजे तक 44 प्रतिशत मतदान, हुजूर में 39 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट