मैंने अपने कार्यकाल में विधानसभा की गली-गली घूमकर नागरिकों के मन की बात जानी है – रामेश्वर शर्मा

भोपाल। भोपाल की हुजूर विधानसभा में भाजपा का चुनाव प्रचार तेजी से जारी है। यहां प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने मंडल स्तर पर चुनाव कार्यालय बनाकर मंडल स्तरीय कार्ययोजना के केन्द्र स्थापित करना प्रारंभ कर दिये हैं। शनिवार को उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे। शनिवार को श्री शर्मा ने कोलार में बने मुख्य चुनाव कार्यालय पर कोलार के सभी वार्डों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी कार्य योजना पर चर्चा भी की। गौरतलब है कि हुजूर के कार्यकर्ता भी प्रतिदिन बूथ स्तर पर जनसंपर्क कर रामेश्वर के समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि – हुजूर विधानसभा मेरा परिवार है जिसकी सेवा के लिए बेटा रामेश्वर सदैव तैयार है। मैंने अपने कार्यकाल में विधानसभा की गली-गली घूमकर नागरिकों के मन की बात जानी है। उनकी समस्याओं को समझा है। जिसके आधार पर नागरिक सुविधा का ऐसा मॉडल तैयार किया है कि आज हुजूर का हर परिवारजन उससे खुश हैं। मैंने सड़कों-नालियों के साथ गांव और शहर को विकास की दोगुनी रफ्तार दी है। अब मेरा संकल्प है कि अपने परिवार को विकास में नंबर-1 बनाना है। इसके लिए पुनः आप सभी परिवारजनों का आशीर्वाद चाहता हूँ। मैं आपको वादा करता हूँ कि अपने परिवारजनों के लिए आखिरी सांस तक जुटा रहूँगा।

Previous articleसिंगर से रेप मामले में पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मिली 15 साल की सजा, बेटा व पोता बरी
Next articleजगन्नाथ के बिगड़े बोल, गोपाल ने कहा जनता सिखाएगी सबक