Huzur vidhan sabha update: हुजूर का बेटा हूँ, जरूरत पड़ी तो प्राण देकर भी बेटे का कर्तव्य निभाऊंगा – रामेश्वर शर्मा

रामेश्वर शर्मा का जनसंपर्क, युवा ले रहे सेल्फ़ी, बच्चे कह रहे जय श्री राम, महिलाओं व बुजुर्गों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।

भोपाल। हुजूर विधानसभा मेरा परिवार है, और मैं इस परिवार का बेटा हूँ। मेरे हुजूर परिवार का हर नागरिक विकास प्रिय है। वह क्षेत्र की उन्नति और प्रगति चाहता है। अपने हुजूर को विकास में नंबर-1 बनाना चाहता है। इसलिए हर नागरिक कमल खिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।यह शब्द रविवार को संत नगर, लालघाटी, गांधीनगर क्षेत्र में जनसंपर्क करने पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहे। हुजूर से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा निरंतर क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रहे है। जनसम्पर्क के दौरान रामेश्वर शर्मा बुजुर्गों व महिलाओं के पैर छूकर उनसे संवाद करते हैं। उन्हें क्षेत्रवासियों का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। जनसंपर्क के दौरान कहीं क्षेत्र के युवा उनके साथ सेल्फ़ी लेते नजर आते हैं तो कहीं बच्चे उनसे हाथ मिलाते हुए जय श्री राम के नारे लगाते नजर आते हैं। श्री शर्मा रोजाना क्षेत्र के 50 से अधिक स्थानों पर जनता से मिलने जा रहे हैं जहां उन्हें हर वर्ग का समर्थन प्राप्त हो रहा है।

हुजूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि – मैंने भाजपा के संगठन से जनता की सेवा का भाव सीखा है। उसी भाव के साथ चाहे दिन हो या रात, सर्दी, गर्मी हो या बरसात, हर क्षण मैं अपने परिवार की सेवा के लिए तत्पर रहता हूँ। मैं सोता भी हूँ तो अपने हुजूर की तरक्की के लिए अगले दिन की प्लानिंग कर के सोता हूँ। हुजूर ने मुझे अपना बेटा बनाया है, उसी कर्तव्य को मन-वचन-कर्म से निभाता हूँ। जो भी हो, जैसा भी हो, हुजूर वासियों की सेवा में लगा रहता हूँ। तन-मन-धन से तो समर्पित हूँ ही, लेकिन जरूरत पड़ी तो प्राण देकर भी बेटे का कर्तव्य निभाऊंगा।

आज इन स्थानों पर हुआ जनसम्पर्क

रविवार को हुजूर भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने गांधी नगर एवं संत हिरदाराम नगर मण्डल के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया। यह जनसंपर्क काली मंदिर से प्रारंभ होकर, सावन नगर, ओम नगर, हलालपुरा स्टैंड, बीडीए कॉलोनी, जैन नगर, जानकी नगर होते हुए वार्ड क्रं. 01, वार्ड क्रं. 02, संतनगर वार्ड क्रं. 04 एवं 05, चंचल चौराहा, नेहरू मार्केट, विष्णु बंसल जी की दुकान के पास समापन हुआ।

Previous articleसड़क पर बिना कपड़ों के दौड़ते वीडियो सामने आया, भाजपा विधायक की पत्नी सहित 3 पर केस
Next articleई रिक्शा वालो की धमाचौकड़ी, बढ़ रहे है हादसे