क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता – रामेश्वर शर्मा

भोपाल। क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मैंने अपने कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर एवं कच्ची सडक़ों का कायाकल्प किया है। कोई भी गांव विकास की रोशनी से अछूता नहीं रहा है। सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचे।, इसके लिए हर समय तत्पर रहता हूँ। मैंने नागरिक सुविधा का ऐसा मॉडल तैयार किया है कि प्रदेश में मिसाल है। विकास में भी हम अग्रणी बन गए हैं। उक्त विचार मंगलवार को हुजूर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में अपने जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने कहे। हुजूर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने आज बिलखिरिया मण्डल तथा वार्ड क्रमांक 85 में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों से मुलाकात की और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान उनका घर-घर में अभिनंदन किया गया। जनता द्वारा उन्हें फूलों की माला पहनाकर और आरती उतार कर जीत के लिए शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर लोगों की बीच अपनी बात रखते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से निरंतर मैं क्षेत्र के विकास के काम में लगा हूँ। हुजूर क्षेत्र के वासी खुद साक्षी है कि बीते वर्षों में होने वाली परेशानियों से आज हुजूर क्षेत्र को मुक्ति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि सघन आबादी वाले क्षेत्र में विकास करना चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, हमने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी मंशानुरूप हर वो काम कराए जो जनहित के लिए जरूरी थे। मैंने संपूर्ण हुजूर के विकास को ध्यान में रखकर कार्य किया है।

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हुजूर विधानसभा मेरा परिवार है ऐसे में चुनाव के समय में अपने परिवार से साथ और सहयोग की अपेक्षा के साथ कमल के फूल के पक्ष में वोट करने और भाजपा की सरकार बनाने के आग्रह के साथ आपके पास आया हूं।

इन स्थानों पर हुआ जनसम्पर्क

मंगलवार को हुजूर भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक रामेश्वर शर्मा के द्वारा समरधा जंगल, हरिपुरा एवं अर्जुन नगर, पडरिया काछी, नवीन बस्ती, कान्हासैया, कस्तूरी होम्स, बर्राई बस्ती, बर्राई गाँव, आशिमा रॉयल सिटी, आशिमा डिवाइन सिटी, फ्लावर सिटी, पेवल वे फेस 1 में जनसम्पर्क कर जनसंवाद किया गया।

Previous articleएंजोले मैथ्यूज विवाद में अहम रोल निभाने वाला खिलाड़ी World Cup से हुआ बाहर, फ्रैक्चर के चलते सफर खत्म
Next articlechanderi news: स्कूली छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग बनाकर किया मतदान के लिए प्रेरित