कोलार में जाने कहाँ कहाँ है ? 21 नवंबर को भूमिपूजन

भोपाल, राजधानी का सबसे तेज विकसित होते उपनगर कोलार में कॉलोनियों, सोसाइटियों में बूढ़े-बच्चे और महिलाओं के लिए लगातार सुंदर और विकसित पार्कों का निर्माण किया जा रहा है।

सोमवार को भी विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन और निरीक्षण विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा किया जा रहा है।

वार्ड क्र. 82

दामखेड़ा, बी-सेक्टर में नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन, जे. के. टाउन में सी.सी. सड़क का भूमिपूजन

वार्ड क्र. 80

पार्वती नगर में पार्क का भूमिपूजन,अम्बेडकर नगर में सामुदायिक भवन का निरीक्षण

वार्ड 81 में

आम्र विहार में पार्क के सौन्दर्यीकरण का भूमिपूजन, वंदना नगर में पार्क में पाथवे के निर्माण का भूमिपूजन

Previous articleप्रतिदिन पौधा रोपण के मुख्यमंत्री चौहान के 21 माह पूर्ण हुए
Next articleबंगाली अभिनेत्री एन्द्रिला शर्मा का कार्डिअक अरेस्‍ट से निधन