कोलार में लगे कांग्रेस के बैनर, गुटबाजी उभरी

भोपाल, चुनावी वर्ष के शुरुआत के पहले ही हुजूर विधानसभा में कांग्रेस में विधायक प्रत्याशी बनने की होड़ शुरू हो गई है। अभी हाल ही हुई निगम चुनाव, पंचायत चुनाव में भारी शिकस्त झेलने के बाद भी काँग्रेस गुटबाजी चरम पर है।

हुजूर विधानसभा के निर्णायक क्षेत्र कोलार उपनगर में बीमाकुंज में जनवरी के पहले सप्ताह में होने जा रहे धार्मिक आयोजन के द्वारा कांग्रेस नेता विष्णु विश्वकर्मा अपनी दावेदारी प्रत्याशी के लिए ठोकने जा रहे है।

बैनर पर विवाद

केनरा बैंक के नजदीक यूनिपोल पर लगा बैनर जो विष्णु विश्वकर्मा , महासचिव मप्र कांग्रेस कमेटी का उल्लेख कर लगाया गया है उस पर राहगीरों ने चुटकी ली और बताया की जिन्हें पार्टी ने टिकट दिया, चुनाव लड़ाया उन्हें ही बैनर में स्थान नहीं दिया।

बैनर में विधायक प्रत्याशी रहे नरेश ज्ञानचंदानी, पूर्व विधायक जितेंद्र डागा, पार्षद प्रत्याशी रही राधा ठाकुर, नेहा अहिरवार सहित अनेकों जनप्रिय नाम पंचायत, नगर पालिका काल मे जो जनता के बीच चर्चित है उन्हें स्थान नही दिया गया है।

विष्णु विश्वकर्मा का कहना है जल्द उपनगर में अन्य।जगह बैनर लगाए जा रही है सभी साथियों को सम्मानित स्थान दिया जायेगा।

Previous articleकोलार में गुरु घासीदास जी का अवतरण दिवस मनाया गया
Next articleमप्र की पंजाबी साहित्य अकादमी संस्कृति परिषद द्वारा तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री अंतराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित की गई