आज कोलार के वार्ड 80 और 84 में चलेगा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान

भोपाल नगर निगम के 10 वार्डो में आज लगेगे शिविर

भोपाल : मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत केन्द्र एवं राज्य शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं में नागरिकों को लाभांवित करने के लिए मंगलवार 20 सितम्बर को भोपाल शहर के 10 वार्ड में शिविर लगाए जायेंगे । ये शिविर वार्ड क्रमांक 36 – 40 – 58 – 53 – 57 – 63- 65 – 76 -80 – और वार्ड 84 में शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।

शहरी कार्यक्षेत्र अनुसार नोडल अधिकारी आयुक्त, नगर पालिक निगम रहेंगे एवं सहायक नोडल अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मानीटरिंग करेंगे । सभी सेक्टर पर्यवेक्षक अधिकारियों द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करना सुनिश्चित करेंगे और समय पर शिविर में उपस्थित रहकर कार्य संपादित करेंगे और लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी सीएम हेल्पलाईन (https://cmhelpline.mp.gov.in) पर दर्ज करेंगे ।

Previous articleकैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल हुए
Next articleमुख्यमंत्री ने किया महाकाल कॉरिडोर का निरीक्षण