मुख्यमंत्री चौहान ने लोक गीत की गूँज के बीच लगाए पौधे

मुख्यमंत्री चौहान ने लोक गीत की गूँज के बीच लगाए पौधे

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनजाति मंत्रणा परिषद के प्रतिनिधि-मंडल के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में बरगद, कदंब और सामिया केसिया के पौधे लगाये। मुख्यमंत्री चौहान का परिषद सदस्यों ने पेसा एक्ट लागू करने पर आभार व्यक्त करते हुए पौध-रोपण किया। प्रतिनिधि-मंडल द्वारा “ओ देश म्हारों रे घणों रूपालो रे-ओम्कार म्हारो बाबजी नर्मदा माई री” लोक गीत गाते हुए पौध रोपे। मुख्यमंत्री चौहान डॉ. रूप नारायण मंडावी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मंडल से ने पेसा एक्ट के प्रावधानों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आहवान किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र परमार ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। हर्ष परमार, राम परमार, रणजीत मीना, विशाल मीना तथा विजय पटेल साथ थे।

Previous article24 घंटे में 227 नए केस, 2 की मौत
Next articleस्वात्मानंदेन्द्र सरस्वती महास्वामी ने मुख्यमंत्री चौहान से की भेंट