24 घंटे में 227 नए केस, 2 की मौत

24 घंटे में 227 नए केस, 2 की मौ

कोरोना महामारी ने एक बार फिर पलटवार किया है। चीन के साथ ही जापान, अमेरिका में हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। COVID BF.7 के रूप में नया वेरिएंट भारत में मिल गया है। केस फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 227 नए मरीज मिले हैं जबकि 2 की मौत हुई है। यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इससे पहले 24 घंटों में 201 नए मरीज सामने आए थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि क्या भारत में भी कोरोना की चौथी लहर आने वाली है? इसी आशंका के बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने कमर कस ली है। केंद्र के निर्देश पर सभी राज्यों के अस्पतालों में व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। ऑक्सीजन के साथ ही जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। सभी राज्यों को अपने यहां के अस्पताल में मॉक ड्रिल कर 27 दिसंबर तक केंद्र सरकार को रिपोर्ट पेश करना है।

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

बिहार में हवाई अड्डों के साथ ही रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर रैंडम कोविड टेस्ट किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं। राज्य में कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए मॉल, शॉपिंग सेंटर और सिनेमा हॉल को एडवाइजरी भी जारी की गई है।

नये साल में और मजबूत होगा देश का एयर डिफेंस सिस्टम, रुस से मिलेगा S-400 का तीसरा स्क्वाड्रन

नये साल में और मजबूत होगा देश का एयर डिफेंस सिस्टम, रुस से मिलेगा S-400 का तीसरा स्क्वाड्रन

Previous articleआगरा में संक्रमण के एक मामले ने शहर की बढ़ाई चिंता
Next articleमुख्यमंत्री चौहान ने लोक गीत की गूँज के बीच लगाए पौधे