भोपाल, उपनगर कोलार पर बेटी अनोखी गुप्ता के जन्मदिन पर फेमस गुप्ता फुल्की वाले अचल गुप्ता द्वारा कोलार मुख्य मार्ग पर इंडियन कॉफी हाउस के नजदीक 101000 फुल्की सार्वजनिक रूप से खिलाई गई, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का लोगों को संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने उपनगर में अंचल गुप्ता द्वारा इस अनूठी पहल की सराहना की और कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से नारी सम्मान उनके स्वाभिमान के संबंध में जो देश वासियों से अपील की है साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस प्रकार प्रदेश की प्रत्येक बेटी को लाडली लक्ष्मी बनाना सुनिश्चित किया है अंचल गुप्ता जैसे पिता हो तो यह महिला सशक्तिकरण का अभियान को सफल बनाने से कोई नही रोक सकता ।
बेटी अनोखी की पहली वर्षगांठ दोपहर दो बजे से शुरू हुआ पानी पुरी वितरण का यह कार्यक्रम शाम छह बजे तक चलेगा। अचल गुप्ता ने बताया इसके लिए 21 स्टाल लगाए हैं।
आयोजन में नागपुर आईएमटी से आयोजन देखने आयी असिस्टेंट प्रोफेसर स्मिता सिंह ने बताया उन्हें मीडिया से पिछले साल जानकारी मिली थी की बेटी को बचाने, बेटी को पढ़ाने के उद्देश्य को समाज मे पहुँचने के लिए भोपाल के कोलार में फुल्की वितरण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें 50000 फुल्की वितरित की गई। उन्होंने उक्त जानकारी को एनआईपीएम के रिसर्च पेपर “रिसर्च कॉम्पेंडीयम पेरसोंनेल टुडे” में भी जारी किया है।
कार्यक्रम में महिला समाजसेवी नेहा भगत, ज्योति वर्मा, उज्जवला राव, स्वाति शर्मा भी उपस्थित रही।