दिल्ली 26 सितम्बर | त्योहारों की सीज़न की तैयारी के बीच होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एसपी 125 स्पोर्ट्स संस्करण लाँच करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 90,567 रुपये है। कंपनी ने आज यहां कहा कि एसपी125 स्पोर्ट्स संस्करण स्पोर्टी यूथफुल कैरेक्टर एवं राइडिंग के आरामदायक अनुभव का बेहतरीन संयोजन है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह देश भर में सीमित अवधि के लिए होंडा की सभी रैड विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।

















