सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर

sensex

मुंबई 30 जून/ अमेरिका में पहली तिमाही में आर्थिक विकास के उम्मीद से अधिक मजबूत आंकड़े आने और रोजगार बढ़ने से वैश्विक बाजार में आई तेजी की बदौलत स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली से आज सेंसेक्स और निफ्टी सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 500 अंक की छलांग लगाकर 64,414.84 अंक के नए शिखर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी करीब 135 अंक उछलकर 19,108.20 अंक के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.19, सन फार्मा 2.81, इंफोसिस 2.54, टीसीएस 2.22, मारुति 2.20, टाटा मोटर्स 1.76, एचडीएफसी बैंक 1.09, रिलायंस 0.34 और एसबीआई जैसी दिग्गज कंपनियों में 0.33 प्रतिशत की तेजी से बाजार को नए शिखर तक पहुंचने में मदद मिली है।

Previous articleदादी ने आपातकाल लगाया, राहुल करते हैं विदेशों में प्रजातंत्र की बात : नड्डा
Next articleवर्षा में फंगल इंफेक्शन से बचना है तो अपनाएं यह उपाय