वर्षा के दिनों में त्वचा से संबंधित समस्याएं बढ़ने लग जाती हैं। सबसे ज्यादा फंगल इंफेक्शन की आशंका रहती है। इसका
कारण है कि वर्षा के दिनों में भीगने के बाद लंबे समय तक गीले कपड़े पहने रखना। वर्षा में भीग जाते हैं तो उसके तुरंत
बाद हमें कपड़े बदलना चाहिए। प्राइवेट पार्ट्स को रूई से अच्छे से साफ करना चाहिए। साफ-सूखे और ढीले कपड़े पहनने चाहिए। सही समय पर इसका इलाज शुरू नहीं होता है तो यह पूरे शरीर में फैलता है।
परिवार में किसी को फंगल इंफेक्शन है तो उसके साबुन, टावेल, बिस्तर से दूर रहना चाहिए। वर्षा में पैरों की उंगलियों के
बीच भी फंगल इंफेक्शन हो जाता है। इसलिए कपड़ों के जूते पहनने से बचना चाहिए। मुहासे भी इस मौसम में अधिक होते हैं। कई लोग फंगल इंफेक्शन से बचाव के लिए मेडिकल स्टोर्स से लाकर क्रीम लगाते हैं, जिससे उन्हें कुछ समय के लिए तो राहत मिल जाती है, लेकिन बाद में परेशानी बढ़ जाती है। जब भी त्वचा से संबंधित कोई समस्या हो तो विशेषज्ञ से ही इलाज करवाना चाहिए।