अमेरिकी हमलों के बाद पीएम मोदी ने की ईरानी राष्ट्रपति से बात

अमेरिकी हमलों के बाद पीएम मोदी ने की ईरानी राष्ट्रपति से बात

अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों-फोर्डो, नटंज, और एस्फाहान पर किए गए सैन्य हमलों के बाद वैश्विक तनाव अपने चरम पर पहुंच गया। इस संदर्भ में, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्काल कूटनीतिक हस्तक्षेप करते हुए ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से फोन पर बातचीत की। इस चर्चा में पीएम मोदी ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखने के लिए तनाव कम करने, संवाद, और कूटनीति पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमने वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की है।

 

पीएम मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की। हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही हाल की तनावपूर्ण घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। मैंने तत्काल तनाव कम करने, बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर चलने तथा क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की जल्द बहाली के लिए हमारी अपील को दोहराया।”

Previous articleअमेरिका ने 25 मिनट में तबाह किए ईरान के परमाणु ठिकाने
Next articleवनों का संरक्षण एवं संवर्धन पहली प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव