AAP नेता सत्येंद्र जैन पर ED ने की बड़ी कार्रवाई

AAP नेता सत्येंद्र जैन पर ED ने की बड़ी कार्रवाई
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने आप नेता की 7.44 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की है। सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी ने यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के प्रवाधानों के तहत की है।

ED ने लगाया था ये आरोप
ED ने AAP नेता सत्येंद्र जैन पर 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री के रूप में कार्य करते हुए आय से अधिक संपति अर्जित करने का आरोप लगाया है।। बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने आप नेता की 4.81 करोड़ रुयपे की संपत्ति कुर्क की थी।

ED ने क्या कहा
ED ने बयान जारी करते हुए कहा कि नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन के करीबी सहयोगियों अंकुश जैन और वैभव जैन ने आय प्रकटीकरण योजना (IDF) के तहत बैंक में 7.44 करोड़ रुपये नकद जमा किए थे।

जेल में रहे 18 महीने
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को ईडी ने मई 2022 में गिरफ्तार किया था। वे करीब 18 महीने जेल में रहे और अक्टूबर 2024 में कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। दिल्ली कोर्ट ने कहा कि ट्रायल में देरी और लंबी कैद के कारण वे जमानत के हकदार है।

AAP नेता को मिली थी राहत
पिछले महीने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के बाद AAP नेता जैन को भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत से राहत मिली। यह मामला लोक निर्माण विभाग मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान एक निजी कंपनी को टेंडर देने से संबंधित था।

Previous articleनवरात्रि : उपासना, का महत्व और आध्यात्मिक संदेश
Next articleमुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया ‘मनरेगा दर्पण’ का शुभारंभ