कब है अष्टमी और नवमी
शारदीय नवरात्रि का पर्व देवी दुर्गा के नौ रूपों की उपासना का विशेष समय है। हर दिन मां के एक अलग स्वरूप की पूजा की जाती है। व्रत और उपवास करने वाले भक्तों के लिए यह जानना बहुत महत्वपूर्ण होता है कि आज कौन सा नवरात्र है और अष्टमी तथा नवमी कब पड़ रही हैं। साल 2025 में नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर से हुई है और इस बार यह 10 दिनों की है। कोई एक तिथि दो दिन मनाई जाने के कारण नवरात्र 10 दिन की हो गई। हालांकि अब लोग असमंजस में हैं कि अष्टमी और नवमी कब मनाई जाएगी। वहीं आज नवरात्रि का कौन सा दिन है।
29 सितंबर 2025 को कौन सा नवरात्र?
भले ही आज 29 सितंबर 2025 सोमवार को नवरात्रि का आठवां दिन है, लेकिन नवरात्र की सप्तमी तिथि है। दरअसल इस बार तृतीय और चतुर्थ नवरात्रि तिथि दो दिन पड़ी। 26 सितंबर को चतुर्थ तिथि मनाई जाने के कारण आज सप्तमी तिथि है।
कब है अष्टमी तिथि?
30 सितंबर को अष्टमी मनाई जाएगी, जिसे महाअष्टमी या दुर्गाष्टमी भी कहा जाता है। इस दिन मां महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है। भक्त कन्या पूजन का आयोजन करते हैं और मां दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। जो लोग अष्टमी का उपवास करते हैं, वह 30 सितंबर को व्रत रख सकते हैं और 1 अक्तूबर 2025 को उपवास खोल सकते हैं।
कब है नवमी तिथि?
चूंकि कल यानी 30 सितंबर को दुर्गाष्टमी है, तो 1 अक्तूबर 2025 को नवमी तिथि पड़ेगी। महानवमी पर मां सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है। कन्या पूजन के बाद हवन करके उपवास खोलते है। इसके अगले दिन यानी 2 अक्तूबर को दशहरा मनाया जा रहा है। दशहरा पर सिंदूर खेला, दुर्गा पूजा का विसर्जन आदि भी किया जाता है।


















