अनूपपुर जिला कांग्रेस ने किया महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह का आयोजन
गांधीवादी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का शॉल, श्रीफल देकर, माला पहनाकर मिठाई खिलाकर किया गया सम्मानित एवं गांधी जी की विरासत को किया गया नमन
आमीन वारसी
अनूपपुर/ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन अनूपपुर में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई, साथ ही कांग्रेस सेवादल के द्वारा सामूहिक वन्दे मातरम गीत का गायन कर, 2 मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात सर्वधर्म सद्भाव सभा व गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम भजन गाया गया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। उक्त कार्यक्रम के बाद उपस्थित कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया और फिर विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सबसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरालाल गुप्ता, विद्या शर्मा, भूरा यादव, राम सुंदर शर्मा, बिसाहूलाल साहू, रुकमणी कोल, मो. सलीम, राज कोहली का कांग्रेस कार्यालय में एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी का उनके निज निवास पर जाकर शॉल, श्रीफल, गांधीवादी तिरंगा भेंटकर व मिठाई खिलाकर सभी को सम्मानित किया गया। जयंती समारोह कार्यक्रम को विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को सहित उपस्थित समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने संबोधित करते हुए अपने अपने विचार रखे। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश के विकास और मानवता के लिए दिया गया योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। गुड्डू चौहान ने कहा कि देश की सभी पार्टियां गांधीवादी विचारधारा का समर्थन करती हैं, लेकिन सत्ता में बैठे कुछ लोग नाथूराम गोडसे की विचारधारा का पक्ष लेते हैं। उन्होंने जोर दिया कि पूरा देश गांधीवादी विचारधारा के साथ है और सभी मिलकर नाथूराम गोडसे की विचारधारा, नफरत एवं आतंक को पराजित कर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करेंगे। उक्त कार्यक्रम में विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष राजीव सिंह, वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम जिला प्रभारी जीवेंद्र सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, सेवादल प्रशिक्षक डॉ एहसान अली, सेवादल कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामसजीवन गौतम, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, कार्यालय प्रभारी सत्येंद्र दुबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमेश राय, फारुक बेग, तौहीद खान बाबा, तिलकधारी कोल, महिला नेत्री सावित्री त्रिपाठी, रवीन्द्र सुखाड़िया, दोमल सिंह, मो. सफीर, अनूप सिंह, मानवेन्द्र मिश्रा, जय प्रकाश पाण्डेय, पुरुषोत्तम चौधरी, देव सिंह, धरमदास, सोहन सिंह, महेंद्र सिंह, प्रभाव सिंह एवं अन्य कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।


















