भोपाल, 14 जून/ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में 12 जून को लगी आग के मामले को लेकर गठित जांच समिति ने आज आग प्रभावित क्षेत्र का तीसरी बार दौरा किया। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति ने सतपुडा भवन के पश्चिम विंग की तीसरी से छठी मंज़िल का तीसरी बार दौरा किया गया। इस दौरान 14 सैंपल फ़ोरेंसिक जाँच के लिए एकत्र किए गए। ये सभी सैंपल राज्य स्तरीय फ़ोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री, सागर को जाँच के लिए भेजे गए हैं। जांच के बाद एकत्रित सैंपल सील बंद कर सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए।