चीन में भूकंप के तेज झटके चीन में भूकंप के तेज झटके

earth

हांगकांग, 16 जून/ चीन के टोंगा क्षेत्र में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। स्थानीय समयानुसार 08:11 पर टोंगा क्षेत्र में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 23.5698 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 175.8816 डिग्री पश्चिमी देशांतर पर जमीन की सतह से 22.034 किमी की गहराई में रहा।

Previous articleअमेरिका ,मिस्र की पांच दिवसीय यात्रा पर जायेंगे मोदी
Next articleनए प्रीमियम उत्पाद बाजार में उतारे पतंजलि ने