कोलार, रविवार को भोपाल में भारी बारिश के बावजूद हुज़ूर विधानसभा में आयोजित रक्षा बंधन उत्सव उतने ही उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया । डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार के सभी वार्डो 80 से 85 में रक्षा बंधन समारोह का आयोजन किया गया . वार्ड वार रक्षा बंधन समारोह में पधारी हज़ारो बहनों ने विधायक रामेश्वर शर्मा की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और विधायक शर्मा को अपना आशीर्वाद दिया । विधायक रामेश्वर शर्मा ने बहनों के पांव पखारे । रविवार को भोपाल में भारी बारिश के बीच हुज़ूर विधानसभा के मुखर्जी नगर कोलार में अलग अलग स्थानों पर आयोजित रक्षाबंधन में हज़ारो बहनों ने पहुंचकर विधायक रामेश्वर शर्मा को रक्षा सूत्र बांधा, बारिश होती रही परंतु भाई बहन के इस अटूट रिश्ते के सामने बारिश को अपने घुटने टेकने पड़े ।
मोदी जी द्वारा लाल किले से नारी सम्मान की अपील देश को नई दिशा देगा – रामेश्वर शर्मा
आज़ाद भारत मे लाल किले की प्राचीर से अनेक वादे दावे इस देश ने सुने परंतु 15 अगस्त 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से महिला सम्मान की जो अपील देश वासियों से की है वह अनुकरणीय, वंदनीय अभिनंदनीय है । कभी किसी ने नही सोचा था कि लाल किले की प्राचीर से महिला सम्मान की अपील कोई प्रधानमंत्री कर सकते है . श्री शर्मा ने कहा कि मोदी जी की यह अपील केंद्र सरकार की महिलाओं के प्रति जवाबदारी, जिम्मेदारी और समर्पण भाव को स्पष्ट करने के लिए काफी है । श्री शर्मा ने कहा कि भारत की बेटी कंधे से कंधा मिलाकर देश की प्रगति, उन्नति में अपना अमूल्य योगदान दे रही है । अपनी प्रतिभा योग्यता आत्मबल की ताकत से जमीन से लेकर आसमान तक भारत की बेटियां झंडे गड़ा रही है । रक्षा बंधन कार्यक्रम में श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की इस अपील को बार बार दोहराया उन्होंने उपस्थित नागरिक बन्धुओ से महिला सम्मान के प्रति समाज को जागरूक बनाने का संकल्प कराया । उन्होंने कहा कि मोदी जी की नारी सम्मान की यह अपील भारत की उन्नति और प्रगति के लिए नई दिशा प्रदान करेगा ।
जहाँ नारी का सम्मान होता है वहाँ देवता भी वास करते है – रामेश्वर शर्मा
विधायक रामेश्वर शर्मा ने नर्मदापुरम रोड पर वार्ड 84 एवं 85 के संयुक्त रक्षा बंधन कार्यक्रम में उपस्थित हज़ारो बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत मे बेटी हर रूप में पूजी जाती है । इतिहास गवाह है जहाँ बेटी का सम्मान होता है वहाँ देवता भी वास करते है । बेटी किसी की भी हो, वह बेटी मेरे हिंदुस्तान की है इस सोच को हमे समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना होगा ।
“लाल किले से महिला सम्मान की अपील” पर हज़ारो बहनों ने पोस्ट कार्ड में लिखा धन्यवाद मोदी जी
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि हुज़ूर विधानसभा मे आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम के दौरान बहनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्टी लिखकर लाल किले से महिला सम्मान की अपील पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रधानमंत्री जी की चिट्ठी में बहनों ने लिखा “लाल किले की प्राचीर से महिला सम्मान की अपील के लिए मैं आपका आभार प्रकट करती हूँ साथ ही बाबा श्री विश्वानाथ से माँ गंगा से आपके दीर्घायु जीवन की कामना करती हूँ । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, जल जीवन मिशन ने भारत की करोड़ो महिलाओं का जीवन बदल कर रख दिया है ।