भोपाल, 27 जून/ लगभग सप्ताह भर की विदेश यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का प्रचार का आगाज करते हुए न केवल चुनावों के मुद्दे स्पष्ट किए, बल्कि समान नागरिक संहिता से लेकर कर्जमाफी और विपक्ष की एकजुटता तक के मुद्दों पर समूचे विपक्ष को एक-एक कर निशाने पर ले लिया। आज एकदम अलग रंग में दिखे श्री मोदी चुनावों के पूर्व पार्टी के 10 लाख से भी ज्यादा बूथों और 12 हजार मंडलों पर जुटे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को डिजिटल रैली के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। भाजपा के ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत देश भर से चयनित होकर भोपाल आए लगभग तीन हजार बूथ कार्यकर्ताओं को आमने-सामने संबोधित करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को सीख दी कि वे सारे मतभेद भुला कर सिर्फ ‘कमल’ निशान पर ध्यान केंद्रित रखें। आयोजन में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।