एचयूटी के 10 सदस्यों को 19 तक रिमांड पर भेजा: गृह मंत्री

narottam

भोपाल, 10 मई, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि भोपाल में कल पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर
(एचयूटी) के 10 सदस्यों को 19 तारीख तक की रिमांड पर भेजा गया है। डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि
एचयूटी के 10 सदस्यों को 19 तक रिमांड पर भेजा गया है। हैदराबाद से पांच और छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किए एक व्यक्तिको भोपाल लाया जा रहा है।

Previous articleअलीराजपुर दौरे पर शिवराज, जन सेवा अभियान के दूसरे चरण की करेंगे शुरुआत
Next articleमणिपुर से आज दिल्ली आयेंगे मध्यप्रदेश के 24 छात्र