रामानंद सागर का फेमस टीवी सीरियल ‘रामायण’ 3 जुलाई, शाम 7.30 बजे से

ramayan To watch Shemaroo Umang channel on Airtel DTH, tune into channel number 133

 

रामानंद सागर का फेमस टीवी सीरियल ‘रामायण’ फैंस के लिए एक बार फिर से टीवी पर लौट रहा है। शेमारू टीवी ने अनाउंस किया है कि पौराणिक शो 3 जुलाई 2023 से टेलिकास्ट होना शुरू होगा। 80 के दशक के टीवी शो में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने राम और सीता का किरदार निभाकर जनता के दिलों पर राज किया था। सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था।

‘रामायण’ को दोबारा टेलिकास्ट करने की अनाउंसमेंट ऐसे समय में हुई है, जब रामानंद सागर की ‘रामायण’ की तुलना नई फिल्म ‘आदिपुरुष’ से की जा रही है। हिंदू महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित बताई जाने वाली ‘आदिपुरुष’ की जमकर आलोचना हो रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म में राम, सीता, हनुमान और रावण को गलत तरीके से चित्रित किया गया है। 16 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई इस मूवी में प्रभास, कृति सेनन, देवदत्त नागे और सैफ अली खान हैं। इसे ओम राउत ने डायरेक्ट किया है।

टीवी शो से एक छोटी क्लिप शेयर करते हुए चैनल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया, ‘विश्व प्रसिद्ध पौराणिक धारावाहिक रामायण सभी फैंस और हमारे दर्शकों के लिए वापस आ गया है। इसे 3 जुलाई, शाम 7.30 बजे से अपने पसंदीदा शेमारू टीवी चैनल (shemaroo tv channel) पर देखें।’

Previous articleभगवान महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश दो माह के लिए बंद
Next articleशिवराज ने बरगद, कचनार और मौलश्री के पौधे रोपे