रूसी सेना ने यूक्रेनी बलों पर मिसाइल हमले किए

masco

मॉस्को, 03 जुलाई/ रूस के विमानों ने यूक्रेनी बलों की जनशक्ति और उपकरणों पर मिसाइल और बम हमले शुरु किए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा ‘युग’ समूह की सेनाओं के विमान ने लिसिचांस्क, सोलेडर-आर्टेमोव्स्क और अलेक्जेंड्रोव-कलिनिव्का दिशाओं में दुश्मन जनशक्ति तथा उपकरणों पर रॉकेट और बम हमले किए।’ उन्होंने बताया कि यूक्रेन की 53वीं मैकेनाइज्ड ब्रिगेड के कमांड चौकी पर रूसी टॉरनेडो-एस मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम के चालक दल ने हमला किया। प्रवक्ता ने बताया कि रूसी सेना ने क्रास्नोय गांव के पास एक यूक्रेनी गोला-बारूद डिपो को नष्ट कर दिया। इसके अलावा, जवाबी लड़ाई के दौरान, एक वाहन, एक ग्वोज्डिका स्व-चालित होवित्जर और एक मेस्टा-बी टोड होवित्जर नष्ट हो गए।

Previous articleमध्य प्रदेश में अब हिंदी में भी एमबीए की पढ़ाई इसी सत्र से
Next articleदलिया फाइबर से भरपूर, वजन कम करने वालों के लिए बेहतरीन फूड है