भोपाल को स्वच्छतम शहर बनाना है – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

Bhopal has to be made the cleanest city - Chief Minister Shivraj Singh

भोपाल, जुलाई 14 | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि भोपाल, राज्यों की राजधानी में स्वच्छतम राजधानी है। अब पुन: स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है, जिसमें सिटीजन फीडबेक मांगा जा रहा है। मैंने अपना फीडबेक दे दिया है। कृपया आप भी अपना फीडबेक दीजिए, जिससे हमारा भोपाल स्वच्छता सर्वेक्षण में देश का स्वच्छतम शहर, बन सके। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद महापौर श्रीमती मालती राय को स्वच्छता सर्वेक्षण में क्यूआर कोड पर दिए अपने फीडबेक के बाद भोपालवासियों के लिए सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही।

Previous articleआनलाइन महंगा मोबाइल मंगाकर सौदा कैंसल करते, रिटर्न पार्सल में रख देते थे साबुन
Next articleबस की टक्कर से छात्र की, ट्राले की टक्कर से ट्रक चालक की मौत