मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया स्वामी जयेंद्र सरस्वती को नमन

Chief Minister Shivraj Singh bowed down to Swami Jayendra Saraswati

भोपाल, 18 जुलाई| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि अपने जीवन का हर क्षण धर्म और मानवता की सेवा के लिए समर्पित कर देने वाले कांची कामकोटि पीठ के 69वें शंकराचार्य परम पूज्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। सनातन धर्म के ध्वजवाहक के रूप में उन्होंने वैदिक विरासत, संस्कार एवं परंपराओं को अक्षुण्ण रखते हुए मानव कल्याण के प्रयासों को गति प्रदान की।

Previous articleश्रावण को खास बना रही इंदौर के होटलों की सेहत और स्वाद की ‘व्रत थाली’
Next articleशेयर बाजार सार्वकालिक उच्चतम शिखर पर