पोर्ट ऑफ स्पेन, 22 जुलाई| विराट कोहली (121) के 76वें अंतरराष्ट्रीय शतक और रवींद्र जडेजा (61) एवं रविचंद्रन अश्विन (56) के अर्द्धशतकों की मदद से भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के की पहली पारी में 438 रन बनाये हैं। वेस्ट इंडीज़ ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिये हैं और वह भारत के 352 रन पीछे है। टेस्ट क्रिकेट में 29वीं बार सैकड़ा जड़ने वाले कोहली ने शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन 206 गेंद पर 121 रन बनाये, जिसमें 11 चौके शामिल रहे। कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर (100) से सिर्फ 24 शतक दूर हैं। कोहली (28) विदेशी सरज़मीन पर सर्वाधिक सैकड़े जड़ने के मामले में भी सचिन (29) को पछाड़ने की कगार पर हैं।

















