बीयू में चार चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी,यूजी के लिए मेरिट सूची 24 को जारी होगी

Counseling process will run in four phases in BU, merit list for UG will be released on 24

बीयू में चार चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी,यूजी के लिए मेरिट सूची 24 को जारी होगी
भाेपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में चार चरणों में यूजी में प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी। पहले दो चरण में कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के तहत प्रवेश दिए जाएंगे। विवि ने यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए समय-सारिणी शनिवार को जारी कर दी है। सीयूईटी का परिणाम 20 जुलाई को आ चुका है। यूजी में प्रवेश के लिए मेरिट सूची 24 जुलाई को जारी होगी। इस बार सीयूईटी के लिए बीयू को इस साल 1 लाख 60 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें पीजी के 80 हजार आवेदन शामिल हैं। बीयू में यूजी के नौ और पीजी के 48 पाठ्यक्रमों में इस परीक्षा के तहत प्रवेश होना है। इसके बाद खाली बची हुई सीटों पर 12वीं मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। इसके लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया 21 अगस्त तक चलेंगी। वहीं 21 अगस्त के बाद जिन विभागों में सीटें रिक्त रहती है। वहां पर कुलपति के अनुमोदन के बाद प्रवेश प्रदान किए जा सकते हैं।

पीजी के लिए 25 को जारी होगी मेरिट सूची
बीयू में नान सीयूईटी उम्मीदवार भी यूजी के साथ अब पीजी पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। बीयू ने इस सत्र के लिए यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) में संचालित 44 पीजी कोर्सेस में प्रवेश सीयूईटी से कराने का निर्णय लिया है। इन 44 कोर्सेस में से करीब 20 पाठ्यक्रम ऐसे हैं, जिनमें 1 से 10 आवेदन आए हैं। इन पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी प्रवेश लेने में रूचि नहीं ले रहे हैं।

सीयूईटी देने वाले उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड बीयू की वेबसाइट पर 24 जुलाई तक अपलोड करेंगे।इसके बाद 25 जुलाई को मेरिट यूजी जारी की जाएगी। काउंसलिंग के लिए समय-सारिणी जारी कर दी गई है।

प्रो. मोना पुरोहित,समन्वयक, सीयूईटी

ये है समय-सारिणी
प्रथम चरण में
यूजी के लिए प्रथम मेरिट सूची जारी-24 जुलाई
आनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान करना-24 से 30 जुलाई तक

दूसरा चरण
रिक्त सीटों के लिए आवेदकों का पंजीयन व दस्तावेजों का सत्यापन- 30 से 31 जुलाई
द्वितीय मेरिट सूची जारी एवं कटआफ प्रदर्शित -31 जुलाई
आनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान-31 जुलाई से पांच अगस्त तक

तृतीय चरण
रिक्त सीटों के लिए आवेदकों का पंजीयन व दस्तावेजों का सत्यापन-31 जुलाई से छह अगस्त तक
मेरिट सूची जारी करना और कटआफ प्रदर्शित-सात अगस्त
आनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करना-सात से 10 अगस्त तक

चतुर्थ चरण-सीएलसी राउंड
विभागों में सभी चरण के बाद रिक्त सीटों की जानकारी प्रदर्शित करना-10 अगस्त
नवीन आवेदकों के पंजीयन एवं आनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन-12 से 16 अगस्त
सीएलसी चरण की सूची जारी करना और प्रवेश शुल्क जमा करना- 17 से 21 अगस्त

Previous articleभारत सरकार ने लगाया चावल के निर्यात पर बैन, जानिए आखिर क्यों किया यह फैसला?
Next articleजो शतायु होते हैं, वे देवतुल्य हो जाते हैं : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह