गोपालपुर में जनदर्शन में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

Chief Minister Shivraj Singh participated in public darshan in Gopalpur

भोपाल, 23 जुलाई| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का रविवार को सीहोर जिले के गोपालपुर में जन-जन ने पलक-पांवड़े बिछाकर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री यहाँ विकास पर्व के अंतर्गत जन दर्शन कर रहे थे। मुख्यमंत्री का आरती उतार, फूल माला पहना और शॉल-श्रीफल, साफा भेंट कर स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का रोड-शो हेलीपेड से प्रारंभ हुआ। जन-दर्शन में भेरूंदा की लगभग 30 से अधिक पंचायतों के प्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। विभिन्न संस्थाओं ने ढोल ढमाकों,Chief Minister Shivraj Singh participated in public darshan in Gopalpur
 नृत्य मंडलियों के साथ विकास रोड शो सहभागिता की।

रोड शो में लाड़ली बहनों का उत्साह देखते ही बनता था। लाड़ली बहनों ने अपने भाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को राखी बांधकर स्नेह का विशेष उपहार दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस दौरान छोटी-छोटी बेटियों और बच्चों को दुलार किया और जन-समूह पर फूल की पंखड़ियों की बारिश कर धन्यवाद ज्ञापित किया। सांसद श्री रमाकांत भार्गव उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पंचायत प्रतिनिधियों, कृषि साख सहकारी समितियों के सदस्यों, नर्सेस, स्वच्छतागृही संगठन, मुस्लिम समाज सहित विभिन्न समाजों, सामाजिक संगठनों, सरपंच-संघ, व्यापारी-संघों, शिक्षक-संघ, संविदा कर्मियों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-संघ, रोजगार सहायक-संघ, लाड़ली बहना सेना सहित विभिन्न संगठन ने स्वागत किया।

 

Previous articleमध्य प्रदेश में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने संभाली चुनावी कमान, पार्टी के चुनाव प्रबंधन कार्यालय का शुभारंभ
Next articleजनता का सुख-दुख मेरा सुख-दुख : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह