एशियाई खेलों में पहली बार हिस्सा लेगी भारतीय सॉफ्टबॉल टीम

Indian softball team to participate in Asian Games for the first time

 

दिल्ली, 01 अगस्त| चीन के हांग्झोउ में 23 सितंबर से होने वाले एशियाई खेलों में भारत पहली बार सॉफ्टबॉल के खेल में प्रतिस्पर्धा करेगा। भारतीय सॉफ्टबॉल संघ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एशियाड में हिस्सा लेने के लिये 16-सदस्यीय महिला टीम का चयन किया गया है। टीम चयन के लिये संभावितों की सूची के लिये परीक्षणों के बाद जून-जुलाई में दो सप्ताह के कोचिंग कैंप और परीक्षणों का आयोजन किया गया था। इस टीम में तीन अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी चुना गया है।

Previous articleमणिपुर यौन हिंसा मामले में पीड़ितों का बयान दर्ज करने पर लगी रोक
Next articleइंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च की गारंटीशुदा मासिक आय योजना