मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 8 अगस्त को करेंगे वन भवन का लोकार्पण

Chief Minister Shivraj Singh will inaugurate Van Bhavan on August 8

 

2.91 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल में लगभग 180 करोड़ की लागत से बना है वन भवन

भोपाल, 7 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 8 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे तुलसी नगर, लिंक रोड क्रमांक-2 में स्थित वन भवन का लोकार्पण करेंगे। वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया भी उपस्थित रहेंगे।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वन भवन 2.91 लाख वर्ग फीट में 180 करोड़ 24 लाख की लागत से निर्मित हुआ है। श्री गुप्ता ने बताया कि इस वन भवन में 100 सीटर एक ऑडिटोरियम और 50 सीटर हॉल तथा 30 सीटर हॉल बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस भवन में कुल 3 ब्लॉक हैं। ए-ब्लॉक में 4 तल, सी-ब्लॉक में 3 तल और ई-ब्लॉक में 4 तल हैं।

Previous articleमनासा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जन-दर्शन में नागरिकों ने सजाई श्रवण कुमार की झाँकी
Next articleनीमच के किसान सिंचाई सुविधाओं का लाभ पाकर पंजाब के किसानों को छोड़ेंगे पीछे- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह