मनासा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जन-दर्शन में नागरिकों ने सजाई श्रवण कुमार की झाँकी

Citizens decorated Shravan Kumar's tableau in Chief Minister Shivraj Singh's public darshan in Manasa

 

भोपाल, 7 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जन-दर्शन में नागरिकों का उत्साह नए-नए रूप में देखने को मिल रहा हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान को नागरिकों ने श्रवण कुमार के रूप में नई पहचान भी दी है। नागरिकों ने न सिर्फ पुष्प-हारों और पुष्प-मालाओं से बल्कि उनके चेहरे की प्रतिकृति लिए मुखौटे लगाकर मुख्यमंत्रीCitizens decorated Shravan Kumar's tableau in Chief Minister Shivraj Singh's public darshan in Manasa
 शिवराज सिंह का स्वागत किया स्वागत किया।

मनासा में नगरवासियों द्वारा विशेष झाँकियाँ भी बनाई गईं। एक झाँकी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कंधों पर कांवर रखे हुए हैं और बुजर्ग माता-पिता को तीर्थ दर्शन के लिए ले जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में रेलों के माध्यम से तो देश के प्रख्यात धार्मिक स्थलों की यात्रा नागरिकों को कराई ही जाती है। इस वर्ष हवाई जहाज से भी तीर्थ-यात्रा कराई जा रही है।

Previous articleMP में पेंशनरों का पांच प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाएगी सरकार, साढ़े चार लाख पेंशनरों का होगा फायदा
Next articleमुख्यमंत्री शिवराज सिंह 8 अगस्त को करेंगे वन भवन का लोकार्पण