एक और सिंधिया समर्थक नेता ने की घर वापसी, रघुराज धाकड़ कांग्रेस में शामिल

Another pro-Scindia leader returns home, Raghuraj Dhakad joins Congress

 

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व दलबदल का खेल जोर पकड़ रहा है। इसी सिलसिले में गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक नेता रघुराज सिंह धाकड़ ने कांग्रेस में घर वापसी कर ली। वह वर्ष 2020 में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे। शिवपुरी के कोलारस में रहने वाले रघुराज सिंह धाकड़ समाज के प्रमुख नेता हैं। भोपाल में कांग्रेस के प्रदेशाध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ ने अपने आवास पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। धाकड़ गुरुवार सुबह बड़ी संख्‍या में अपने समर्थकों के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर कोलारस से भोपाल पहुंचे थे। सिंधिया समर्थक रहे यादवेंद्र सिंह यादव और बैजनाथ यादव पहले ही कांग्रेस में घर वापसी कर चुके हैं।

इसके साथ-साथ गुरुवार को चंदेरी से जयपाल सिंह यादव और यदुराज सिंह यादव ने भी समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली। कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह इन सभी नेताओं के साथ कमल नाथ के आवास पहुंचे थे|

Previous article16 अगस्त को होगा पुरुषोत्तम मास का समापन, यह संयोग बढ़ाएगा शुभता
Next articleसायबर अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट को हार्ड टारगेट बनाने में प्रतिभागी योगदान करें- राज्यपाल मंगुभाई पटेल