पीएम नरेन्द्र मोदीने किया संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन, बोले- उन्होंने कहा था पराधीनता पाप है

PM Narendra Modi performed Bhoomipujan of Sant Ravidas temple, said – he had said dependence is a sin

पीएम नरेन्द्र मोदीने किया संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन, बोले- उन्होंने कहा था पराधीनता पाप है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश में सागर के बडतूमा पहुंचे और यहां 100 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास ने मुगलों के शासनकाल के दौरान साहस के साथ कहा था कि पराधीनता सबसे बड़ा पाप है। उन्होंने उस दौर में गुलामी से लड़ने की प्रेरणा दी थी। इस दौरान उन्होंने सागर को कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिस मंदिर का मैंने भूमिपूजन किया है, इसके बनने के बाद मैं उद्घाटन में भी आऊंगा।

भूमिपूजन से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न सम्प्रदायों के साधु-संतों का अभिवादन किया। इसी के साथ प्रदेश के पाँच स्थानों से प्रारंभ की गई समरसता यात्रा का भी आज समापन हुआ।

हमारी सरकार पिछड़ों और वंचितों को दे रही सम्मान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज करीब 90 वन उत्पाद को एमएसपी का लाभ मिल रहा है। कोई भी वंचित पिछड़ा नहीं रहे। बिजली और पानी कनेक्शन भी मुफ्त दिया जा रहा है। एसटी-एससी समाज के लोग आज अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं। सागर एक ऐसा जिला है जिसकी पहचान लाखा-बंजारा जैसे वीर से भी होती है। उन्होंने सबसे पहले पानी की अहमियत को समझा। जिन्होंने इतने वर्षों तक सरकारें चलाई उन्होंने गरीबों को पानी देने की कोशिश भी नहीं की। आज पिछड़े इलाकों में पाइप से पानी पहुंच रहा है। हर जिले में 75 अमृत सरोवर भी बनाए जा रहे हैं। हमारी सरकार पिछड़ों और वंचितों को सम्मान दे रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, स्वास्थ्य के लिए सरकार कर रही काम

प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों के लिए टीकाकमरण अभियान चलाया जा रहा है। हम सिकलसेल से मुक्ति के लिए अभियान चला रहे हैं। देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए काम हो रहा है। इन बीमारियों से सबसे ज्यादा गरीब परिवार ही शिकार होते थे। अगर इलाज की जरूरत होती है तो आयुष्मान योजना के जरिए अस्पतालों में मुफ्त इलाज होता है। लोग कहते हैं मोदी कार्ड मिल गया है, 5 लाख रुपये तक का इलाज इससे मिलता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, मैं जानता हूं कि भूख क्या होती है

संत रविदास ने मुगलों के शासनकाल में कहा था कि पराधीनता सबसे बड़ा पाप है। एक तरह से उन्होंने समाज में गुलामी से लड़ने की प्रेरणा दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि रविदास ने दोहे में कहा था ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न। आज हमने देश को ऐसी ही दिशा में ले जाने का प्रयास किया है। कोरोना के समय जब सारी व्यवस्थाएं चरमरा गईं। गरीबों के लिए लोग सोच रहे थे कि समाज का यह तबका कैसे रह पाएगा। तब मैंने सोचा था कि मैं अपने भाई-बहनों को भूखे पेट नहीं रहने दूंगा। मैं जानता हूं कि भूख क्या होती है, मैं आपके ही परिवार का सदस्य हूं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनएचएआई की भारत माला परियोजना के अंतर्गत दो परियोजनाओं की 1582.28 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही ढ़ाई हजार करोड़ की लागत से बने कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी किया।

सीएम शिवराज सिंह बोले- पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाकर बचाई लोगों की जान

ढाना में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि रविदास जयंती के दिन सागर के बड़तूमा में मंदिर बनाने का निर्णय लिया था। यहां उनका दिव्य एवं भव्य मंदिर इस धरती पर बनने वाला है। बुंदेलखंड व सागर के लिए सौभाग्य का दिन है कि प्रधानमंत्री यहां आए हैं। वह भारत को जोड़ने वाले संत थे। कोई छोटा नहीं बड़ा नहीं। भक्ति कैसे करें, कर्म कैसे करें का संदेश दिया है। आने वाली पीढ़ियां भी संत रविदास महाराज के संबंध में जानेंगी और उनके बताए हुए मार्ग पर चलेगी। उनके बताए मार्ग पर प्रधानमंत्री भी चल रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि बुंदेलखंडवासियों प्रधानमंत्री यहां की तस्वीर और जनता की तकदीर भी बदल देंगे। बीना रिफायनरी पर पेट्रो कैमिकल उत्पाद पर 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश आने वाला है। उसके शिलान्यास पर प्रधानमंत्री पधारे इसके लिए हम उनसे निवेदन करें। इसी बुंदेलखंड की धरा पर केन और बेतबा का काम जल्द ही प्रारंभ होने वाला है, जिससे 20 हजार एकड़ भूमि सिंचित होगी। कल संसद में अंग्रेजों पर बनाए कानून बदले जा रहे हैं। मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले को सीधे फांसी मिलेगी। हर घर तिरंगा फहराएंगे। उन्होंने कहा कि हम यहां पर्याप्त बैठक व्यवस्था नहीं कर सके।

पीएम को संत रैदास की जीवनी भेंट की
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संत रैदास की जीवनी और पदावली पुस्तक भेंट की।

प्रधानमंत्री ने देखा संत रविदास के मंदिर का माडल
संत रविदास के मंदिर निर्माण के संबंध में प्रधानमंत्री को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह |

Previous articleजिंसों में टिकाव
Next articleस्‍वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न