स्‍वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न

Full dress rehearsal of Independence Day parade completed

 

भोपाल, 13 अगस्त| मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आज पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्‍सेना की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस परेड एवं फाइनल रिहर्सल हुयी। पुलिस महानिदेशक सक्‍सेना, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक फरीद शापू एवं कलेक्‍टर भोपाल आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

फुल ड्रेस परेड के फाइनल अभ्यास के दौरान 7वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचन्‍द्र सिंह कुशवाहा ने प्र‍तीक स्‍वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण, राष्‍ट्रीय धुन एवं परेड द्वारा सलामी के बाद परेड का निरीक्षण कर संदेश का वाचन किया। उसके बाद परेड का विसर्जन कर कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ।

Previous articleपीएम नरेन्द्र मोदीने किया संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन, बोले- उन्होंने कहा था पराधीनता पाप है
Next articleइंदौर-भोपाल में प्रियंका वाड्रा और कमल नाथ के खिलाफ FIR, यह है पूरा मामला